Total Views-251419- views today- 25 31 , 1
देहरादून,
नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में देर रात एक रेस्टोरेंट में हुई मारपीट और तोड़फोड़ की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। कुछ युवकों ने रेस्टोरेंट में घुसकर बवाल मचाया, जिससे वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया।
इसके बाद एस. एस. पी देहरादून के निर्देश पर आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच और रेस्टोरेंट मालिक के बयानों के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू की। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों आरोपियों— अर्पण गोयल, तरुण कुमार, जुगल किशोर, और गहुल—को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
देखे वीडियो-
नीरज सेमवाल, सीओ सिटी देहरादून
-Crime Patrol