Total Views-251419- views today- 25 42 , 1
इंदिरा भास्करन की अंत्येष्टि आज चंडीघाट पर सम्पन्न होगी।अब से थोड़ी देर बाद परिजन देहरादून से चंडीघाट स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन पहुंचेंगे। चंडीघाट पर स्व: भास्करन की अंत्येष्टि के बाद शाम 4 बजे दिव्य प्रेम सेवा मिशन में ही श्रृद्धांजलि सभा भी होगी।
इंदिरा भास्करन उत्तराखंड सरकार में सचिव व हरिद्वार के पूर्व जिलाधिकारी आर.मीनाक्षी सुंदरम की सास हैं जिनका बीमारी के चलते 23 अक्टूबर को निधन हो गया था। श्रृद्धांजलि सभा में हरिद्वार और उत्तराखंड प्रशासन के अनेक अधिकारी शामिल रहेंगे।
–Ramesh Khanna, Haridwar