Home » हरबर्टपुर बस अड्डे को लेकर मुख्य सचिव का सख्त रुख, दिए कार्यवाही के निर्देश

हरबर्टपुर बस अड्डे को लेकर मुख्य सचिव का सख्त रुख, दिए कार्यवाही के निर्देश

Loading

विकासनगर, हरबर्टपुर: करोड़ों रुपये की लागत से तैयार किए गए हरबर्टपुर बस अड्डे को शोपीस बनने से बचाने के लिए जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी की अपील पर मुख्य सचिव ने सचिव, परिवहन को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

बस अड्डे का उद्देश्य अधूरा

नेगी ने कहा कि बस अड्डे से समस्त रूटों की बसों का संचालन नहीं हो रहा है, जिससे इसका निर्माण उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा। उन्होंने कहा:

“बस अड्डा यात्रियों के इंतजार में दम तोड़ रहा है। मात्र 5-7 बसें बस अड्डे की परिक्रमा कर रही हैं, जबकि सवारियां चौराहे से ही उठाई जा रही हैं।”

चौराहे पर जाम की समस्या

नेगी ने जोर देकर कहा कि बस अड्डे से संचालन शुरू होने पर हरबर्टपुर चौराहे और आसपास के क्षेत्र में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। फिलहाल, सुबह-शाम जाम की स्थिति से लोग घंटों परेशान रहते हैं।

कमीशनखोरी पर सवाल

नेगी ने आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी कमीशनखोरी में लगे हैं और इस समस्या पर आंखें मूंदे हुए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि:

“जन संघर्ष मोर्चा बस अड्डे से सभी रूटों की बसों का संचालन सुनिश्चित कराकर जनता को राहत दिलाने के लिए संघर्ष करता रहेगा।”

मुख्य सचिव का निर्देश

मुख्य सचिव ने सचिव, परिवहन को तुरंत कार्यवाही कर हरबर्टपुर बस अड्डे से सभी रूटों की बसों का संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

समस्या का समाधान होगा?

मुख्य सचिव की सख्ती और मोर्चा के दबाव के बाद उम्मीद है कि हरबर्टपुर बस अड्डे से बसों का संचालन शुरू होगा, जिससे यात्रियों को सुविधाएं मिलेंगी और जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।

Reported By : Arun Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *