Total Views-251419- views today- 25 17 , 1
देहरादून : वन विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो व्यक्तियों ने एक युवक से लाखों रुपये की ठगी कर ली। जब युवक को नौकरी नहीं मिली और उसने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने ना सिर्फ पैसे लौटाने से इनकार कर दिया बल्कि उसे धमकी भी दी।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।रूड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के निवासी राजकुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वर्ष 2016 में उसकी मुलाकात रुड़की के दो लोगों से हुई थी। दोनों ने उसे भरोसा दिलाया कि उनकी वन विभाग में ऊंचे पदों पर जान-पहचान है और वे उसे आसानी से नौकरी दिलवा सकते हैं। इसके बदले में उन्होंने दस लाख रुपये की मांग की। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर कृष्णानगर रुड़की निवासी सचिन कुमार और परविंदर नागर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
देखे वीडियो