Total Views-251419- views today- 25 7 , 1
देहरादून।
9 दिसंबर की रात को जीएमएस रोड स्थित अलकनंदा एन्क्लेव में ओएनजीसी से रिटायर्ड 75 वर्षीय इंजीनियर अशोक कुमार गर्ग की हत्या के मामले में दून पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामला:
पुलिस के मुताबिक, आरोपी नवीन कुमार चौधरी (मेरठ निवासी, वर्तमान में इंद्रानगर, देहरादून) और अनंत जैन (बड़ौत, बागपत निवासी, वर्तमान में अलकनंदा एन्क्लेव) मकान किराए पर लेने के बहाने अशोक कुमार गर्ग के घर पहुंचे। वहां उन्होंने मकान मालिक की मेज पर रखी बैंक पासबुक देखी। पासबुक में दर्ज बड़ी रकम ने उनका ईमान डगमगा दिया, और उन्होंने रिटायर्ड इंजीनियर की हत्या करने की साजिश रच डाली।
गिरफ्तारी और पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस की जांच और निगरानी के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आईजी गढ़वाल ने इस केस का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को 25,000 रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
एसएसपी अजय सिंह
एसएसपी अजय सिंह ने कहा, “दोनों आरोपियों ने लालच के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तत्परता से जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।”
इस खुलासे के साथ पुलिस ने इस गंभीर अपराध का समाधान कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।
Reported by-Shiv Narayan