देहरादून के प्रेसक्लब में प्रेसवार्ता की गयी। ये प्रेसवार्ता मां शक्ति पिक्चर्स के बैनर तले बनी गढ़वाली फिल्म कारा एक प्रथा का प्रदर्शन को लेकर की गयी। ये फ़िल्म देहरादून के सबसे बड़े मॉल, मॉल ऑफ देहरादून में 20 दिसंबर को दिखाई जाएगी। वही लेखक-निर्देशक सुनील बडोनी ने फिल्म के बारे में बताते हुये कहा कि कारा एक प्रथा जैसा कि नाम से ही जाहिर है, उत्तराखण्ड के कुछ इलाकों में प्रचलित एक सामाजिक प्रथा पर आधारित है।
देखे वीडियो-
–Crime Patrol