उत्तराखंड में एक बार फिर कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं का बाजार गर्म है बता दे पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद धामी कैबिनेट के पंच पद रिक्त हो गए हैं माना जा रहा है कि जल्द ही कैबिनेट विस्तार होने के साथ ही कुछ नए चेहरों को कैबिनेट में जगह मिल सकती है प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान का कहना है कि मंत्रिमंडल का विस्तार मुख्यमंत्री के विशेष अधिकार पर निर्भर करता है ओर केंद्रीय नेतृत्व का जैसे ही निर्देश प्राप्त होगा उस समय मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा
मनवीर सिंह चौहान प्रदेश मीडिया प्रभारी
तो वहीं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आशीष नौटियाल ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के नेता मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए मुख्यमंत्री के साथ अपनी सेटिंग और आवश्यक संसाधनों को जुटाने की जुगत में जुट गए हैं जिस विधायक की सेटिंग सबसे अधिक होगी वही मंत्रिमंडल में शामिल होगा।
आशीष नौटियाल प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस
Reported By: Arun Sharma