बागेश्वर के गरुड़ तहसील के गलई गांव में एक नर गुलदार मृत अवस्था में मिला है।
ग्रामीणो ने सुबह गुलदार को मृत अवस्था में देखा, मृत गुलदार कि सूचना पाकर वन रेंज गढसेर और वन विभाग बागेश्वर कि टीम मौके पर पहुंची, और मृत नर गुलदार को कब्जे में लिया ।
वन विभाग द्वारा नर गुलदार कि मौत आपसी संघर्ष से होना बताया जा रहा है, मृत नर गुलदार का पोस्टमार्टम कर शव जला दिया गया है।
Reported By: Crime Petrol