Home » जिलाधिकारी ने यमुना घाटी के निकाय चुनावों की तैयारियों का लिया जायजा

जिलाधिकारी ने यमुना घाटी के निकाय चुनावों की तैयारियों का लिया जायजा

Loading

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल के साथ यमुना घाटी के नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए निर्धारित मतगणना केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निकाय चुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान और मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा के प्रभावी प्रबंध किए जाएं। साथ ही, चुनाव से संबंधित सभी कार्रवाईयों में नियमों व प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन हो और पारदर्शिता व निष्पक्षता बनाए रखी जाए।

बड़कोट और नौगांव के मतगणना स्थलों का निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. बिष्ट ने सबसे पहले बड़कोट स्थित तहसील कार्यालय भवन में नगर पालिका परिषद बड़कोट और नगर पंचायत नौगांव के लिए बनाए गए मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम का जायजा लिया।

पुरोला में सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा

इसके बाद, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पुरोला जाकर नगर पालिका परिषद पुरोला के मतगणना केन्द्र और स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों को परखा और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनावी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।

आचार संहिता के अनुपालन पर जोर

जिलाधिकारी ने रिटर्निंग अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने और आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी बड़कोट बृजेश कुमार तिवारी, उप जिलाधिकारी पुरोला गोपाल सिंह चौहान, तहसीलदार बड़कोट रीनू सैनी और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Reported By : Gopal Nautiyal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *