लक्सर : लक्सर के पंडितपुरी गांव निवासी युवक के सुल्तानपुर क्षेत्र में स्थित एक स्टोन क्रेशर में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद उसके परिजन और ग्रामीण ने दो ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर लक्सर कोतवाली पहुचे और जमकर हंगामा किया। परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने का आरोप भी लगाया। लक्सर कोतवाल के आश्वासन के बाद व वापस लौट गये।
लक्सर कोतवाली की रायसी पुलिस चौकी क्षेत्र के पंडितपुरी गांव निवासी जॉनी पुत्र धीर सिंह 22 वर्ष सुल्तानपुर क्षेत्र में स्थित एक स्टोन क्रेशर पर नौकरी करता था। शनिवार की रात में उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में स्टोन क्रेशर में मौत हो गई। आरोप है कि रविवार सुबह चार बजे इसकी जानकारी दी गई,तो परिजन आनन फानन में स्टोन क्रेशर पहुंचे।
लेकिन वहां युवक का शव नही मिला,ओर ना ही वहां पर पुलिस थी। इस पर वह भड़क गए और दो ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर लक्सर कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने स्टोन क्रेशर के कर्मचारियों पर युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाया, साथ ही उन्होंने सुल्तानपुर पुलिस पर भी समय पर सूचना ना दिए जाने और स्टोन क्रशर के कर्मचारियों से सांठगांठ करने करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस शनिवार रात साढ़े बारह बजे की घटना बता रही हैं। जबकि उन्हें पुलिस ने कोई जानकारी नही दी और ना ही स्टोन क्रेशर के कर्मचारियों ने फोन कर कोई सूचना दी।
उन्होंने आरोप लगाया कि सुल्तानपुर पुलिस ने स्टोन क्रेशर के कर्मचारियों से सांठगांठ कर चार घंटे उनके बेटे की मौत की बात छुपाए रखी। उन्होंने स्टोन क्रेशर के कर्मचारियों पर उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुऐ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की।
लक्सर कोतवाल राजीव रैथाण ने उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी।इस पर परिजन ओर ग्रामीण वापस लौट गए। कोतवाल राजीव रैथाण ने बताया कि युवक का शव स्टोन क्रेशर में लटका हुआ मिला है। शव का पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
देखे वीडियो
Reported By : Rajesh Khanna