देहरादून, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अपने डिजिटल रोड सेफ्टी लर्निंग प्लेटफॉर्म “ई-गुरुकुल” को लॉन्च किया है। यह पहल सड़क सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने और इसे समाज में स्थायी संस्कृति के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक अहम कदम है।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी की उपस्थिति ने इसे और खास बना दिया। होंडा के वरिष्ठ अधिकारी, जैसे श्री विनय धींगरा (सीनियर डायरेक्टर, एचआर एंड एडमिनिस्ट्रेशन) और श्री कात्सुयुकी ओजावा (डायरेक्टर, एचआर एंड एडमिनिस्ट्रेशन) ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
ई-गुरुकुल की खासियतें:
- यह प्लेटफॉर्म 5-18 वर्ष के बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है।
- तीन आयु वर्गों के लिए अलग-अलग मॉड्यूल:
- 5-8 वर्ष: 7 मिनट
- 9-15 वर्ष: 9 मिनट
- 16-18 वर्ष: 7 मिनट
- कई भाषाओं (हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़) में उपलब्ध।
- ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से सुलभ।
ई-गुरुकुल का उद्देश्य बच्चों और युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाना और उन्हें जिम्मेदार नागरिकों के रूप में विकसित करना है।
2050 का विज़न:
होंडा का उद्देश्य 2050 तक यातायात दुर्घटनाओं में शून्य मृत्यु दर प्राप्त करना है। भारत में, यह पहल सरकार के 2030 तक सड़क दुर्घटनाओं में मौतों को आधा करने के लक्ष्य को भी समर्थन देती है।
सड़क सुरक्षा के प्रति होंडा की प्रतिबद्धता:
होंडा देशभर में 10 ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क्स और 6 सेफ्टी ड्राइविंग एजुकेशन सेंटर्स के जरिए 85 लाख से अधिक भारतीयों को लाभान्वित कर चुकी है। इस नई पहल के साथ, होंडा बच्चों और समुदायों तक सुरक्षा का संदेश पहुंचाने और जिम्मेदार समाज बनाने की दिशा में काम कर रही है।
जो स्कूल या संस्थान इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे Safety.riding@honda.hmsi.in पर संपर्क कर सकते हैं।
होंडा की यह पहल युवाओं के बीच सड़क सुरक्षा की सोच को बढ़ावा देने और एक सुरक्षित भविष्य की राह तैयार करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
–Crime Patrol