Home » चीतल को मुंह में दबाकर ले जाता रोड पर दिखा टाइगर

चीतल को मुंह में दबाकर ले जाता रोड पर दिखा टाइगर

Cheetal

Loading

रामनगर /नैनीताल

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के पर्यटन जोन को जाते ढेला रोड से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक टाइगर अपने किल किये हुए चीतल को अपने मुह में दबोच कर सड़क पार कर जंगल की ओर जाता दिख रहा है।
इस वीडियो को जंगल सफारी पर जा रहे पर्यटकों व जिप्सी चालकों ने अपने कमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टाइगर भारी भरकम शिकार किये चीतल को अपने मुंह में दबाकर आसानी से रोड पार कर जंगल की ओर जाता दिख रहा है ,जिसको देख रोड से गुजर रहे दोनों साइड में पर्यटकों की जिप्सीयों की लाइन लग गई और पर्यटक इस दृश्य को देख रोमांचित हो गए.
जिसे देख सैलानी खुशी से झूम उठे. यह घटना ढेला रेंज के ढेला रोड पर देखने को मिला है।

देखिए वीडियो-

वहीं, पार्क प्रशासन ने इसे सामान्य प्रक्रिया बताया है।
सीटीआर के पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटि की मानें तो उन्होंने इसे एक अच्छा संकेत बताया है उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य सी प्रक्रिया है जो टाइगर की फूड चैन का हिस्सा है।
गौर तलब है कि विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से इस तरह के आश्चर्य कर देने वाले वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं, जिसमें वन्यजीवों के अलग-अलग व्यवहारों के साथ ही प्रकृति के नियमों का पता चलता है, ऐसा ही ये वीडियो कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज के ढेला रोड से सामने आया है।

देखे वीडियो क्या बोले पार्क के वार्डन- 

 

अमित ग्वासाकोटि (पार्क वार्डन सीटीआर)

 

Cheetal

Reported by- Praveen Bhardwaj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *