Home » हाउस ऑफ हिमालयाज: 34.52 लाख की शानदार बिक्री, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को दे रहा नई दिशा

हाउस ऑफ हिमालयाज: 34.52 लाख की शानदार बिक्री, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को दे रहा नई दिशा

House of Himalayas

Loading

प्रधानमंत्री के हाथों हुआ था शुभारंभ
पिछले साल दिसंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड का उद्घाटन किया था। यह ब्रांड उत्तराखंड के महिला स्वयं सहायता समूहों, किसानों और ग्रामीण उद्यमियों के विशुद्ध उत्पादों का प्रतिनिधित्व करता है। शुद्ध शहद, ऑर्गेनिक मंडुआ, झंगोरा, राजमा, और हैंडमेड ऊनी वस्त्रों सहित कई उत्पाद इस ब्रांड के तहत उपलब्ध हैं।

11 महीने में शानदार प्रदर्शन
लॉन्च के एक साल से कम समय में ब्रांड ने 34.52 लाख रुपए की बिक्री दर्ज की है। प्रधानमंत्री द्वारा शुभारंभ के बाद इसकी मांग में तेजी से वृद्धि हुई है। अब हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पाद ऑफलाइन के साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स जैसे अमेजन और ब्रांड की अपनी वेबसाइट houseofhimalayas.com पर भी उपलब्ध हैं।

आने वाले वर्षों के लक्ष्य
ग्राम्य विकास सचिव राधिका झा के अनुसार, योजना का उद्देश्य अगले तीन वर्षों में बिक्री को एक करोड़ रुपए तक पहुंचाना और पांच लाख ग्रामीण महिलाओं की वार्षिक आय को एक लाख से अधिक करना है। ब्रांड के तहत ग्रामीण महिलाओं और किसानों की आय में 50-75% तक वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है, जिससे उन्हें “लखपति दीदी” बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है।

35 उत्पादों की विविधता
वर्तमान में, हाउस ऑफ हिमालयाज के तहत आठ श्रेणियों में कुल 35 उत्पाद शामिल हैं। इनमें मिलेट्स बिस्किट, मुन्स्यारी और हर्षिल की राजमा, झंगोरा, गहथ, लाल चावल, तेल, हैंडीक्राफ्ट, और पर्सनल केयर उत्पाद शामिल हैं। दिवाली जैसे त्योहारों पर खास गिफ्ट पैक्स को भी शानदार प्रतिक्रिया मिली है।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए अहम पहल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य के समग्र विकास के लिए गांवों की आर्थिकी को सुदृढ़ करना अत्यावश्यक है। हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जिससे उत्तराखंड के परंपरागत उत्पाद देश-विदेश में पहुंच रहे हैं और स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई मजबूती मिल रही है।

House of Himalayas

 

-Crime Patrol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *