उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 का सकुशल संपन्न हो गया है, लेकिन अभी से ही धामी सरकार चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियों में जुट गई है। सीएम धामी ने चारधाम यात्रा को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश देने शुरू कर दिए हैं। इस साल की चारधाम यात्रा में अव्यवस्थाओं के चलते सरकार की किरकिरी हुई थी। लिहाजा, ऐसे गलती या अव्यवस्था दोबारा न हो, इसके लिए सीएम धामी अभी से गंभीर नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि चारधाम यात्रा के संचालन के लिए ‘यात्रा प्राधिकरण’ गठित करने की बात कही जा रही है। दरअसल, चारधाम यात्रा को प्रदेश की आर्थिकी का आधार मानते हुए सीएम पुष्कर धामी ने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर यात्रा प्राधिकरण का गठन कर अभी से ही आगामी यात्रा की तैयारियां शुरू करने को कहा है। वही अधिकारियों के साथ एक बैठक में सीएम धामी ने कहा कि यात्रा को बढ़ावा देने के साथ ही इसे व्यवस्थित करने के लिए यात्रा प्राधिकरण का गठन प्राथमिकता पर किया जाए। इसके लिए सभी हितधारकों की राय ली जाए।