Home » कुमायूं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में AUTO और E- रिक्शा चालक पहनेंगे अब वर्दी।

कुमायूं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में AUTO और E- रिक्शा चालक पहनेंगे अब वर्दी।

kumaon

Loading

हल्द्वानी,
आर. टी. ओ परिवहन गुरुदेव सिंह ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत ऑटो और ई रिक्शा का सत्यापन लगातार किया जा रहा है, और सत्यापन के पश्चात उन्हें आई कार्ड भी जारी किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आगामी 04 नवंबर से सभी ऑटो चालक यूनिफार्म में नजर आएंगे और गले में उनके परिवहन विभाग का कार्ड भी  मिलेगा। इसके बाद ई रिक्शा चालक भी यूनिफार्म में मय कार्ड धारण किए हुए मिलेंगे।
परिवहन अधिकारी का कहना है कि ये सब केवल महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत किया जा रहा है।
परिवहन अधिकारी गुरुदेव सिंह द्वारा उठाया गया ये कदम निः संदेह सराहनीय है।
अब देखना होगा कि राज्य के अन्य जनपदों के परिवहन विभाग के अधिकारी क्या इस नेक कदम का अनुसरण करेंगे या नहीं। या शासन स्तर पर इस संबंध में कोई संज्ञान लिया जाएगा भी या नहीं।
देखे वीडियो-
गुरदेव सिंह आर. टी. ओ परिवहन।
Reported by- Praveen Bhardwaj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *