Home » आई. आई. टी रुड़की के मेस के खाने में चूहे दिखाई देने से मचा हड़कंप और वीडियो हुआ वायरल।।

आई. आई. टी रुड़की के मेस के खाने में चूहे दिखाई देने से मचा हड़कंप और वीडियो हुआ वायरल।।

IIT Roorkie

Loading

देहरादून,

देश की नामचीन संस्थान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आई. आई. टी रुड़की) के राधा-कृष्ण भवन की मेस में खाने के सामान और बर्तनों में घूमते चूहे मिलने से छात्रों ने मेस में ही हंगामा कर दिया। इतना ही नहीं इसकी वजह से छात्रों को भूखा भी रहना पड़ा।
सोशल मीडिया पर अब इसकी फोटो और वीडियो खूब वायरल हो रहे है।
बताया जा रहा है कि IIT रुड़की के राधा-कृष्ण भवन की मेस में दोपहर का खाना बना हुआ था। इस दौरान छात्र खाना खाने के लिए मेस में पहुंचे तो उन्होंने मेस की किचन में जाकर देखा तो चूहे खाने में उछल-कूद कर रहे थे। इस दौरान छात्रों ने इसका वीडियो भी बना लिया और अन्य छात्रों को भी मौके पर बुलाकर हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों का आरोप है कि देश का जाना माना संस्थान होने के बावजूद भी यहां पर साफ-सफाई नहीं रखी जाती है। वही इस खाने से छात्र बीमार भी पड़ सकते है। इस दौरान छात्रों की खाना बनाने वाले कर्मचारियो के साथ जमकर बहस भी हुई हालांकि कर्मचारी छात्रों को समझाते रहे लेकिन छात्रों ने किसी की नहीं सुनी और उन्होंने जमकर हंगामा काटा। इस मामले से IIT कैंपस में हड़कंप मच गया। वही मेस में चूहों की फोटो और वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

देखे वायरल वीडियो-

 

वही आई. आई. टी रुड़की मीडिया सेल प्रभारी सोनिका श्रीवास्तव ने संस्थान की तरफ से प्रेस नोट जारी करते हुए जानकारी दी है कि आई. आई. टी रुड़की ने भोजन सुविधाओं के संचालन में अनीयताओं के बारे में हाल ही में लगाए गए आरोपों को स्पष्ट रूप से नकार दिया है। संस्थान सभी संविदात्मक समझौतों के लिए एक सख्त और पारदर्शी प्रक्रिया का पालन करता है। किसी तीसरे पक्ष द्वारा अनाधिकृत संचालन के दावे निराधार हैं। संस्थान ईमानदारी और छात्र कल्याण के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। हम उचित तरीके से उठाए गए किसी भी विषय की समीक्षा करेंगे।

देखे प्रेस नोट IIT रुड़की-

IIT Roorkee

 

 

Reported by- Praveen Bhardwaj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *