Home » उत्तरकाशी: मोरी में शरद कालीन खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान जखोल की बालिका टौंस नदी में बही, एसडीआरएफ/पुलिस द्वारा तलाश जारी

उत्तरकाशी: मोरी में शरद कालीन खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान जखोल की बालिका टौंस नदी में बही, एसडीआरएफ/पुलिस द्वारा तलाश जारी

Loading

उत्तरकाशी (Uttarkashi) जिले के मोरी क्षेत्र में चल रही शरद कालीन खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान एक दर्दनाक घटना सामने आई है।

शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे जखोल माध्यमिक विद्यालय की 15 वर्षीय छात्रा निशा, जो प्रतियोगिता में भाग लेने आई थी, टौंस नदी में बह गई।

निशा अपने तीन अन्य साथियों के साथ नदी किनारे पानी पीने गई थी, जब उसका पैर फिसलने से वह नदी में गिर गई। तब से उसका कोई सुराग नहीं मिला है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ, और पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है और निशा की तलाश जारी है।

मौके पर मौजूद तीन अन्य बालिकाएं घटना से इतनी सहम गई थीं कि उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए सीएचसी मोरी में भर्ती कराया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति सामान्य होने पर उन्हें घर भेज दिया गया है।

निशा के लापता होने की खबर मिलते ही उसके परिवार और परिचितों का रो-रोकर बुरा हाल है।

स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन अब तक निशा का कोई पता नहीं चल सका है।

Report  By – गोपाल नौटियाल (Gopal Nautiyal)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *