देहरादून, 16 सितंबर 2024 — मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून के परेड मैदान (Parade Ground) में ‘स्वच्छता ही सेवा-2024’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और क्रॉस कंट्री मैराथन दौड़ को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य के शत-प्रतिशत गांवों में कचरा प्रबंधन का कार्य मार्च 2025 तक शुरू करने का लक्ष्य रखा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता की शपथ दिलाई और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण भी किया।
मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके स्वच्छता मिशन ने पूरे देश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत पिछले दस वर्षों में करोड़ों शौचालयों का निर्माण हुआ और कचरा प्रबंधन के लिए जरूरी सुविधाएं विकसित की गई हैं। उत्तराखंड राज्य ने भी स्वच्छता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति की है, जिसमें 5 लाख 37 हजार से अधिक शौचालयों का निर्माण और 9000 से अधिक गांवों में ठोस और तरल कचरा प्रबंधन का कार्य पूरा हो चुका है।
(PARADE GROUND)
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के 77 विकासखंडों में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाइयां स्थापित की गई हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य मार्च 2025 तक सभी गांवों में कचरा प्रबंधन को लागू करना है, जिससे उत्तराखंड को स्वच्छ और हरित राज्य बनाने की दिशा में तेजी से प्रगति हो सकेगी।
स्वच्छता और वायु गुणवत्ता पर विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि देहरादून को भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत देश के पांच सबसे स्वच्छ शहरों में शामिल किया गया है, जो राज्य के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लोगों के स्वभाव और संस्कार का हिस्सा बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और इसे एक सामूहिक जिम्मेदारी के रूप में अपनाने की जरूरत है।
पौधरोपण और स्वच्छता रथों की शुरुआत
कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने पौधरोपण करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के लिए यह एक अहम कदम है। इसके अलावा, विभिन्न विकासखंडों के लिए स्वच्छता रथों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिससे राज्य में स्वच्छता के प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जब स्वच्छता हमारे स्वभाव का हिस्सा बन जाएगी, तभी प्रदेश पूरी तरह स्वच्छ हो पाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश भर में 1000 से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, श्री सौरभ बहुगुणा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु चौहान, विधायक श्री खजान दास, श्रीमती सविता कपूर, श्री उमेश शर्मा काऊ, श्री भरत चौधरी, निवर्तमान मेयर श्री सुनील उनियाल गामा और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।