Home » उपनल कर्मचारियों का सचिवालय कूच, वार्ता के बाद मिली आचार संहिता की दलील

उपनल कर्मचारियों का सचिवालय कूच, वार्ता के बाद मिली आचार संहिता की दलील

उपनल कर्मचारियों

Loading

देहरादून,

देहरादून में उपनल कर्मचारियों ने सचिवालय का कूच किया. प्रदर्शनकारियों ने परेड मैदान से सचिवालय की ओर कूच किया। परेड मैदान, कॉन्वेंट रोड से गुजरते हुए वे सचिवालय के पास पहुंचे। वहां पहले से बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। इससे नाराज उपनलकर्मी वहीं सड़क पर धरना देकर बैठ गए। वही कुछ ही देर बाद मुख्य सचिव ने उनके प्रतिनिधिमंडल को सचिवालय बुलाया। इस वार्ता में मुख्य सचिव ने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव की वजह से आचार संहिता लागू है। इसलिए तत्काल इस विषय पर निर्णय नहीं किया जा सकता। 24 नवंबर के बाद मुख्यमंत्री के साथ उच्च स्तरीय बैठक कराई जाएगी। यह बैठक 25 नवंबर को हो सकती है, तब सभी पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। करीब एक घंटे तक चली वार्ता में कोई ठोस समाधान तो नहीं निकल पाया, लेकिन आचार संहिता के पेच को देखते हुए उपनल कर्मचारी भी सहमत हो गए।

देखे वीडियो-

महेश भट्ट, कार्यकारी अध्यक्ष उपनल कर्मचारी संघ उत्तराखंड

 

Reported by-Shiv Narayan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *