देहरादून,
नैनीताल के सुखाताल स्थित कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा ठेके पर दी गई पार्किंग और रेस्टोरेंट की लीज का 56 लाख का भुगतान ठेकेदार द्वारा न करने पर अनुबंध को निरस्त करके कब्जा लेने जी एम कुमाऊं विकास निगम लिमिटेड जब मय स्टाफ कर्मचारियों के साथ पहुंचे तब उनका ठेकेदार से काफी बहसबाजी हो गई, यहां तक कि स्टाफ द्वारा खुले आम नारेबाजी करनी पड़ी।
देखे वीडियो-
महाप्रबंधक के एम वी एन के अनुसार वर्ष 2021 में सुखाताल स्थित पार्किंग और रेस्टोरेंट को 15 साल के लिए लीज पर विजय बहुगुणा ठेकेदार को दिया गया था। मगर लीज धारक नियमानुसार रेंट नहीं जमा किया जिसके कारण उसका आर सी भी पूर्व में कटा था। ठेकेदार को कई नोटिस भी जारी किया गया, लीज की शर्तों का उल्लंघन करने पर उसका लीज निरस्त कर दिया गया।
देखे वीडियो-
वही लीज धारक विजय बहुगुणा का कहना है कि कोविड और आपदा के दौरान भी निगम उन पर किराया जोड़ता रहा ।जिसका मामला आर्बिटेशन में गया तब कोर्ट ने यथास्थित बनाए रखने का निर्देश दिया।
कोर्ट के आदेश को न मान कर निगम द्वारा मनमानी की जा रही है।
देखे वीडियो-
-Crime Patrol