Home » घरों के नलके में कीड़े वाला पानी आने से कनखल के लोग नाराज

घरों के नलके में कीड़े वाला पानी आने से कनखल के लोग नाराज

Haridwar News

Loading

ब्यूरो:  हरिद्वार के कनखल में लोग जल संस्थान के अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज हैं। यहां रविदास बस्ती में जमा हुए लोगों ने जल संस्थान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका। लोगों का कहना है कि उनके घरों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है और लंबे समय से पानी की आपूर्ति भी ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी जल संस्थान के अधिकारी इसकी सुध नहीं ले रहे हैं। पानी की सप्लाई ना होने और पाइपलाइन में गंदा पानी आने की वजह से घरों में पेयजल और खाना पकाने में दिक्कतें आ रही है।

 

प्रदर्शन कर रहे हैं आक्रोशित लोगों ने चेतावनी दी कि अगर तीन दिन के भीतर व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो जल संस्थान के अधिकारियों को जूते की माला बनाई जाएगी और अधिशासी अभियंता के ऑफिस पर धरना शुरू किया जाएगा।

 

 

भूपेंद्र कुमार, पार्षद

 

चंद्रप्रकाश जोशी, स्थानीय निवासी

 

सुमन, स्थानीय निवासी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!