देहरादून स्मार्ट सिटी के अंतर्गत नगर निगम की ओर से राजधानी की गलियों को सोलर ऊर्जा से रोशन करने की योजना चल रही है ।
महापौर सौरभ थपलियाल ने बताया कि इस योजना के तहत लगभग 5500 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट लगाए जाएंगे जिससे शहर की एक लाख से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें सौर ऊर्जा से संचालित हो सकेंगी ।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत निगम को 75-75 किलोवाट के करीब 70 प्लांट लगाने होंगे जिससे केंद्र सरकार की सब्सिडी का लाभ भी मिल सके । साथ ही इस योजना से न सिर्फ पर्यावरण के लिए फायदेमंद होगी बल्कि निगम की जमीनों का भी बेहतर उपयोग किया जाएगा । इस पहल से नगर निगम को हर साल लगभग 10 करोड़ रुपये की बचत होगी जो अभी स्ट्रीट लाइटों के बिजली बिल में खर्च होते हैं ।
देखे वीडियो:
सौरभ थपलियाल, मेयर, देहरादून नगर निगम
Reported By: Praveen Bhardwaj