देहरादून में कूड़ा (Garbage) प्रबंधन सख्त, जिलाधिकारी के निर्देशों पर कार्रवाई तेज, हाल ही में देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने नगर निगम में सफाई व्यवस्था की समीक्षा की थी, जिसके दौरान कई खामियां सामने आईं।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि डोर-टू-डोर कूड़ा (Garbage) उठान में तेजी लाई जाए और लापरवाही बरतने वाली कंपनियों पर सख्त कार्रवाई हो।
इसके बाद नगर निगम ने भी सख्ती दिखाते हुए सुधार कार्यों को गति दी है।
नगर आयुक्त म्युनिसिपल कमिश्नर गौरव कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, कूड़ा प्रबंधन में सुधार किया जा रहा है।
निर्धारित स्थानों पर कूड़ा न डालने वाले लोगों और लापरवाही बरतने वाली कूड़ा उठाने वाली कंपनियों के खिलाफ भी तत्काल चालानी कार्रवाई हो रही है।