गोपेश्वर/देहरादून,
जोशीमठ में पिछले वर्ष हुए भू-धंसाव के बाद वहां के निवासियों और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के प्रयासों के तहत, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के नेतृत्व में की गई सार्थक पहलों की सराहना की जा रही है। मूल निवासी स्वाभिमान संगठन ने इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए अध्यक्ष अजेंद्र अजय का विशेष आभार जताया है, जिन्होंने जोशीमठ के संरक्षण के लिए शासन स्तर पर महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं।
विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि बीते 24 सितंबर को बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन से वार्ता की, जिसके बाद यह सहमति बनी कि आपदा प्रबंधन सचिव, आयुक्त गढ़वाल मंडल, और जिलाधिकारी चमोली संयुक्त रूप से ज्योर्तिमठ के भू-धंसाव से प्रभावित लोगों से मिलेंगे। इसके साथ ही, जोशीमठ की सुरक्षा के लिए सभी पक्षों के साथ मिलकर स्थायी समाधान पर चर्चा की जाएगी।
इस प्रक्रिया को और आगे बढ़ाते हुए, 8 अक्टूबर को आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन, आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडे, और जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने जोशीमठ के विभिन्न संगठनों, संस्थाओं और व्यक्तियों के साथ मुलाकात की। इस बैठक में जोशीमठ के ड्रेनेज सिस्टम, सीवरेज प्लांट, प्रोटेक्शन वाल, भवन निर्माण अनुमति, और विस्थापन विकल्पों जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। मूल निवासी स्वाभिमान संगठन भी इस वार्ता का हिस्सा था और उसने बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय की सक्रिय भूमिका की सराहना की।
मूल निवासी स्वाभिमान संगठन के अध्यक्ष और बदरीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल और सचिव समीर डिमरी ने बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय को लिखे अपने पत्र में स्पष्ट रूप से कहा कि उनकी पहल के कारण ही आपदा प्रबंधन सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी जोशीमठ पहुंचे और सकारात्मक वार्ता संभव हो सकी। उन्होंने कहा कि जोशीमठ के निवासी इस वार्ता का इंतजार दो वर्षों से कर रहे थे और अब इस पहल के परिणामस्वरूप उन्हें सकारात्मक आशाएं मिल रही हैं।
इस वार्ता और बीकेटीसी अध्यक्ष के प्रयासों ने जोशीमठ में एक नई ऊर्जा और उम्मीद का संचार किया है। संगठन ने बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय को जोशीमठ के निवासियों की ओर से धन्यवाद दिया और भगवान श्री नृसिंह, नवदुर्गा, और चंडिका माता से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने यह भी आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी अजेंद्र अजय का सहयोग और मार्गदर्शन जोशीमठ को सुरक्षित और सशक्त बनाने में योगदान करता रहेगा।
Reported by- Arum Sharma