Home » हरिद्वार: विष्णु घाट पुल पर फटी पेयजल लाइन से गंगा में बह रहा पानी

हरिद्वार: विष्णु घाट पुल पर फटी पेयजल लाइन से गंगा में बह रहा पानी

Vishnu Ghat bridge

Loading

हरिद्वार के विष्णु घाट पुल के ऊपर से गुजर रही पेयजल लाइन तीन दिन पूर्व फट गई थी। विभाग को सूचना दी गई तो उसकी मरम्मत कर दी गई लेकिन हालात ये है की फटी हुई पेयजल लाइन से अब भी दिनभर पानी बह रहा है।पानी के कारण जहां पुल पर आवाजाही प्रभावित हो रही है

वहीं पानी बहकर गंगा में जा रहा है जिससे गंगा भी प्रदूषित हो रही है। एक ओर मुख्यमंत्री स्वयं जल संरक्षण का संदेश दे रहे हैं दूसरी और विभाग ही बहते जल को लेकर लापरवाह बना हुआ है।

 

 

Reported By: Ramesh Khanna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!