देहरादून,
देवभूमि विकास संस्थान की ओर से पहली बार आयोजित की जा रही गंगधारा विचारों का अविरल प्रवाह व्याख्यानमाला की शुरुआत 21 दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दून विश्वविद्यालय के डॉक्टर नित्यानंद ऑडिटोरियम से करेंगे।
देहरादून के रिस्पना पुल स्थित एक होटल में प्रेस को जानकारी देते हुए देवभूमि विकास संस्थान के संरक्षक एवं हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह व्याख्यान माला समाज की समस्याओं को समझने और उनके समाधान के लिए विशेषज्ञों के विचारों को समाहित करने की दिशा में एक गंभीर प्रयास है। इस बार इसका आयोजन दून विश्वविद्यालय में किया जा रहा है, जिसमें शहर के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों से जुड़े शिक्षाविद् और विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। व्याख्यान माला के उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता स्वामी अवधेशानंद गिरि होंगे। समापन सत्र में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) गुरमीत सिंह और केरल के राज्यपाल आरिफ मोहमद खान व्याख्यान देंगे। इस शृंखला का मुख्य विषय गंगा के उद्गम से लेकर अमृत काल तक की यात्रा पर केंद्रित है।
देखे वीडियो-
त्रिवेंद्र सिंह रावत,संरक्षक, देवभूमि विकास संस्थान
-Crime Patrol