देहरादून में शराब की ओवर रेटिंग रोकने के लिए आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। जहां-जहां ओवर रेटिंग की शिकायतें मिल रही हैं, वहां विभाग की टीमें दुकानों पर जाकर चालानी कार्रवाई कर रही हैं।
देहरादून के जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र बिंजोला के अनुसार, अप्रैल से अब तक 37 चालान किए जा चुके हैं, जिसमें कुल 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने कहा कि ओवर रेटिंग पर विभाग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
उन्होंने यह भी बताया कि पहली बार ओवर रेटिंग पकड़े जाने पर 50 हजार रुपये का चालान किया जाता है, दूसरी बार पर 75 हजार रुपये और तीसरी बार पकड़े जाने पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है।
देखे वीडियो-
कैलाश चंद्र बिंजोला, जिला आबकारी अधिकारी, देहरादून
Reported by Arun Sharma