Home » डीआईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए अपनी प्राथमिकता बतायी

डीआईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए अपनी प्राथमिकता बतायी

Riddhim Agarwal

Total Views-251419- views today- 25 13 , 1

हल्द्वानी

लंबे समय तक राज्य के एसडीआरएफ का कुशलता पूर्वक नेतृत्व कर रही रिद्धिम अग्रवाल को डीआईजी कुमाऊं बनाया गया है।
डीआईजी कुमाऊं का कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से मुखातिब होकर रिद्धिम अग्रवाल ने अपनी प्राथमिकताएं बताई।

उन्होंने कहा कि उनके लिए मैन्युअल पुलिसिंग, साइबर क्राइम, अपराध नियंत्रण और महिला सुरक्षा जैसे कई गंभीर चुनौतियां हैं। इसके अलावा पर्यटन व धार्मिक पर्यटन को लेकर यातायात व्यवस्था भी किसी चुनौती से काम नहीं है।
उन्होंने कहा की रेंज के सभी अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करके बेहतर पुलिसिंग करते हुए अपराध नियंत्रण और यातायात व्यवस्था सुचारु करने सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि फरियादियों से बदसलूकी करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की काउंसलिंग और थाने चौकियों से शिकायत कर्ताओं को बार-बार चक्कर न लगाने पड़े इसके लिए भी बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

देखे वीडियो:

 

रिद्धिम अग्रवाल डीआईजी कुमाऊं

 

Reported By: Rajesh Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!