Total Views-251419- views today- 25 8 , 2
उत्तराखंड विधानसभा में इस बार बजट सत्र पूरी तरह से पेपरलेस होगा जिसे डिजिटल प्लेटफॉर्म ई-नेवा के जरिए संचालित किया जाएगा विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह कदम पर्यावरण संरक्षण और डिजिटल क्रांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है उन्होंने कहा कि यह सत्र पूरी तरह तकनीक आधारित होगा जिससे विधायकों को कागज के बिना ही सभी दस्तावेज उपलब्ध होंगे….
वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता डा. प्रतिमा सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पेपरलेस बजट और डिजिटल सत्र की बात करने वाली सरकार गैरसैंण जाने से बच रही है उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी सरकार गैरसैंण को शीतकालीन राजधानी बनाने के बावजूद वहां सत्र नहीं आयोजित कर रही है जो जनता के विश्वास के साथ धोखा है आगे उन्होंने आगे कहा कि भाजपा हर सरकारी कार्यक्रम को सिर्फ इवेंट बना देती है साथ ही उन्होंने पूछा कि क्या इस बजट में महिलाओं, बेरोजगारों, युवाओं, किसानों और भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई ठोस प्रावधान होंगे या फिर यह सिर्फ एक औपचारिकता मात्र रह जाएगा? स्मार्ट सिटी घोटाले और जंगली जानवरों की समस्या से जूझ रहे किसानों के मुद्दे पर भी सरकार को जमकर घेरा विपक्ष ने सरकार से जवाब देने की मांग की है।
डा. प्रतिमा सिंह, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस
Reported By: Arun Sharma