Total Views-251419- views today- 25 6 , 1
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दायित्वधारियों की दूसरी सूची भी जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री धामी ने दूसरी सूची में 18 पार्टी नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पहले 20 पार्टी नेताओं को दायित्व दिए गए थे। इसी पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के द्वारा अभी तक 38 दायित्व बांटे जा चुके हैं और जिन्हें भी दायित्व दिए गए हैं वह बहुत ही अनुभवी हैं। और इससे विभागों में जो कार्य होते हैं उसमें भी आसानी होगी और कार्य तेज गति से हो पाएंगे।
आदित्य कोठारी, प्रदेश महामंत्री भाजपा
वहीं कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी ने सरकार पर हमला बोला है उन्होंने कहा कि भाजपा को चिराग लेकर भी बीकेटीसी का अध्यक्ष नहीं मिल रहा है और इतने दायित्व भाजपा सरकार ने बाट दिए है जो राज्य में वित्तीय बोझ होगा और जितने लोगो को दायित्व दिया है सब अपनी जेब भरने का काम करेंगे।
Reported By: Arun Sharma