यूपी फिल्म्स फोटो जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन और दयानंद नर्सिंग होम के संयुक्त तत्वावधान में 19 अक्टूबर को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अटल सभागार में आयोजित “प्राइड ऑफ मेरठ” कार्यक्रम में मेरठ शहर के 13 प्रतिष्ठित व्यक्तियों को उनके समाज के प्रति उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस विशेष आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में सांसद और अभिनेता अरुण गोविल को सम्मानित किया जाना था, लेकिन व्यक्तिगत कारणों से वे उस समय उपस्थित नहीं हो पाए।
कल, 24 अक्टूबर को संस्था के अध्यक्ष और वरिष्ठ फैशन फोटोग्राफर ज्ञान दीक्षित ने मेरठ स्थित डिफेंस कॉलोनी में सांसद आवास पर जाकर अरुण गोविल को सम्मान प्रतीक भेंट कर “प्राइड ऑफ मेरठ” से सम्मानित किया। इस अवसर पर, ज्ञान दीक्षित ने अरुण गोविल के उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
सम्मान प्राप्त करने पर अरुण गोविल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ऐसी सराहना व्यक्ति को और बेहतर करने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों को नियमित रूप से होना चाहिए, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव की प्रेरणा मिलती रहे। इस अवसर पर संस्था के सदस्य हर्ष दीक्षित भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस खास क्षण का हिस्सा बनकर इस सम्मान को साझा किया।
-Crime Patrol