ऋषिकेश, 20 नवंबर 2024: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) ने भारत में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। टिहरी हाइड्रो पावर कॉम्प्लेक्स में स्थित 1000 मेगावाट वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज प्लांट (पीएसपी) की पहली 250 मेगावाट यूनिट को 19 नवंबर 2024 को राष्ट्रीय ग्रिड के साथ सफलतापूर्वक सिंक्रोनाइज किया गया। यह मील का पत्थर अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में देश की बढ़ती क्षमताओं को दर्शाता है।
उद्घाटन और बधाई संदेश
इस मौके पर टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री आर. के. विश्नोई की मौजूदगी रही। केंद्रीय विद्युत सचिव श्री पंकज अग्रवाल और एनटीपीसी के अध्यक्ष श्री गुरदीप सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस सफलता पर बधाई दी। श्री विश्नोई ने पीएसपी टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे भारत के ऊर्जा क्षेत्र के लिए एक नई दिशा बताया।
तकनीकी और वित्तीय उपलब्धि
यह परियोजना तकनीकी और वित्तीय दृष्टि से भारत की ऊर्जा आत्मनिर्भरता को मजबूत करेगी। पहली यूनिट का सफलतापूर्वक चालू होना टिहरी कॉम्प्लेक्स की 2400 मेगावाट की कुल क्षमता को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
भविष्य की संभावनाएं
एनटीपीसी प्रमुख ने इस उपलब्धि को अन्य सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों के लिए प्रेरणा बताया, जो ग्रिड स्थिरता और नवीकरणीय ऊर्जा के बढ़ते उपयोग के लिए जरूरी है। टीएचडीसीआईएल के अधिकारी और टीम के सदस्यों ने इस उपलब्धि को टीमवर्क और तकनीकी कौशल का परिणाम बताया।
यह ऐतिहासिक सफलता भारत के नवीकरणीय ऊर्जा बुनियादी ढांचे को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में अहम भूमिका निभाएगी।