भाजपा ने 2025 में उत्तराखंड के विकास को लेकर बड़ा दावा किया है। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा है कि भाजपा सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए निरंतर काम कर रही है। केंद्र सरकार की लगभग 2 लाख करोड़ रुपये की योजनाएं उत्तराखंड में संचालित की जा रही हैं, जो प्रदेश की कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य सेवाओं और आधारभूत संरचना को सशक्त बना रही हैं।
सांसद बंसल ने बताया कि राज्य के विकास के लिए भाजपा सरकार ने एक व्यापक रोडमैप तैयार किया है। उनका दावा है कि 2047 में जब भारत अपनी आजादी की स्वर्णिम जयंती मना रहा होगा, तब देश और प्रदेश की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी।
प्रमुख विकास कार्य:
- कनेक्टिविटी: चारधाम सड़क परियोजना और रेलवे नेटवर्क को सुदृढ़ कर प्रदेश को देश के अन्य हिस्सों से बेहतर ढंग से जोड़ा जा रहा है।
- मेडिकल सुविधाएं: प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में मेडिकल सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो सकें।
- आर्थिक विकास: औद्योगिक परियोजनाओं और रोजगार सृजन के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार सक्रिय है।
सांसद बंसल का कहना है कि भाजपा सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड को 2047 तक एक आदर्श राज्य के रूप में विकसित करना है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे सरकार के प्रयासों का समर्थन करें, ताकि उत्तराखंड देश का सबसे प्रगतिशील राज्य बन सके।
Reported By : Arun Sharma