Total Views-251419- views today- 25 17 , 1
देहरादून : उत्तराखंड में अब समर्थ पोर्टल का संचालन विश्वविद्यालय ही करेंगे. राज्य सरकार ने इसके संचालन की पूरी जिम्मेदारी प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों को दे दी है।
उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
उन्होने बताया कि अभी तक समर्थ पोर्टल का संचालन सरकार द्वारा किया जाता था लेकिन अब विश्वविद्यालय समर्थ पोर्टल का संचालन करेंगे. राज्य सरकार के स्तर से सिर्फ इस संबंध में गाईडलाईन ही जारी की जाएगी। उन्होने बताया कि छात्रों के प्रवेश में आ रही समस्याओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है जिससे विश्वविद्यालय अपने स्तर पर प्रवेश को लेकर निर्णय ले सकें।
इसके साथ ही उन्होने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जल्द ही विश्वविद्यालयों से छात्रों की रूचि के अनुसार कौशल की जानकारी प्राप्त कर छात्रों की रूचि के अनुसार पाठ्यक्रम को तैयार किया जाएगा। जिससे छात्रों को बेहतर कौशल प्राप्त हो सके.
देखे वीडियो
Reported By: Rajesh Khanna