देहरादून,
हरित पर्यावरण को बढ़ावा देने और शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ‘ग्रेन्यूल्स ग्रीन हार्टफुलनेस रन’ का तीसरा संस्करण सफलता के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन हार्टफुलनेस संस्था, युवा कार्य और खेल मंत्रालय तथा फिट इंडिया के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस दौड़ में देहरादून के परिसर में 4,200 प्रतिभागी शामिल हुए, जबकि दुनियाभर के 80 विभिन्न स्थानों पर 40,000 से अधिक लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। इस महादौड़ का उद्देश्य ‘हार्टफुलनेस वन परियोजना’ के तहत दस हजार पौधों का रोपण कर हरित आवरण का विस्तार करना था।
इस कार्यक्रम के तहत पिछले तीन संस्करणों में कुल 25,000 पौधों का सफलतापूर्वक रोपण किया गया, जिसमें वर्तमान संस्करण में 10,000 नए पौधों का लक्ष्य पूरा किया गया। आयोजन का उद्देश्य केवल पौधारोपण ही नहीं, बल्कि समाज को पर्यावरणीय स्थिरता और विलुप्त प्रजातियों की सुरक्षा के लिए भी जागरूक करना था।
इस अवसर पर, ग्रेन्यूल्स इंडिया लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक, सुश्री उमा चिगुरुपति ने कहा, “हमने तीसरे संस्करण में 25,000 पौधारोपण का लक्ष्य प्राप्त किया है, जो वृक्षारोपण और शारीरिक स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण उद्देश्यों को जोड़ता है।”
हार्टफुलनेस के मार्गदर्शक और रामचंद्र मिशन के अध्यक्ष आदरणीय दाजी ने लोगों को धरती के संरक्षण हेतु आगे आने और पौधारोपण को अपनी जिम्मेदारी बनाने का आह्वान किया।
इस दौड़ में 21 किमी, 10 किमी, 5 किमी और 2 किमी की श्रेणियों में आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न आयु समूहों के लोगों ने हिस्सा लिया। आयोजन को सफल बनाने में कई साझेदारों जैसे डीकेथलोन, टाइमिंग माइल्स, मेडीकवर, हैदराबाद रनर्स आदि का सहयोग भी शामिल रहा।
मैराथन का मुख्य उद्देश्य शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यावरणीय स्थायित्व के प्रति जागरूकता फैलाना था।
–Crime Patrol