शुक्रवार को डीएवी पीजी कॉलेज (DAV PG College), देहरादून में छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर दो छात्र गुटों के बीच विवाद और मारपीट की घटना सामने आई।
इस दौरान दोनों गुटों के बीच हिंसा बढ़ने पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
Video Player
00:00
00:00
मौके पर पहुंची डालनवाला कोतवाली पुलिस ने युवकों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन कुछ छात्रों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते हुए पथराव भी किया।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 22 नामजद और 25 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ राजकीय कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है।
इसके साथ ही, 11 मुख्य अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्थिति को काबू में करने के लिए कॉलेज परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।