बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ साथ लोगों से ऑनलाइन धोखाधड़ी का ग्राफ भी बढ़ता ही जा रहा है। लगातार बढ़ते इन साइबर आपराधिक मामलों में पुलिस भी ऐसे अपराधियों की धड़पकड़ में लगी हुई है। जिसका ताज़ा उदाहरण देहरादून से सामने आया है, जहां पीड़ित व्यक्ति से जालसाजों ने 23 लाख की धोखाधड़ी (Fraud) कर दिया। इस मामले में STF ने दो आरोपियों की गिरफ़्तारी की है
नौकरी दिलाने के नाम पर हड़पी रकम
देहरादून निवासी एक पीड़ित द्वारा पुलिस में शिकायत दी गयी थी की जालसाजों ने उसे नौकरी दिलाने के नाम पर 23 लाख की धोखाधड़ी कर डाली। इस मामले में STF ने दो आरोपियों की गिरफ़्तारी की है साथ ही पूर्व में भी इस मामले में तीन आरोपियों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है। वहीँ अब तक कुल मिलाकर 12 अभियुक्तओं के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है जिसमे 7 आरोपियों को 41A CRPC नोटिस भी तमील किये गए हैँ।
naukri.com के ज़रिये लोगों से करते थे धोखाधड़ी
पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया की वह एक प्रथिष्टित वेबसाइट naukri.com के ज़रिये लोगों से धोखाधड़ी करने का काम करते थे आपने आप को अंतर्राष्ट्रीय कंपनी का कर्मचारी बता कर वीज़ा, रजिस्ट्रेशन इत्यादि के नाम पर लोगों से ठगी किया करते थे।
अब तक करोड़ों रूपए की कर चुके है हेर फेर
STF आरोपियों के बैंक खाते फ्रीज़ कर पूछताछ करने का काम कर रही है अब तक यह सामने आया है कि यह आरोपी विगत कई महीनो से इस स्कैम को अंजाम दे रहे थे वहीँ अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि इनके द्वारा करोड़ों की हेर फेर की जा चुकी है।
Reported by: Tilak Sharma