देहरादून।
देहरादून पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून के निर्देशन में पुलिस ने दो गैंगों के बीच संभावित गैंगवार की साजिश को विफल करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं।
गैंगवार की साजिश का खुलासा
एसएसपी देहरादून को गुप्त सूचना मिली थी कि दो गुट, वर्चस्व की लड़ाई के चलते गैंगवार की योजना बना रहे हैं। इस साजिश को रोकने के लिए एसएसपी ने एसओजी टीम, बसंत विहार थाना और क्लेमेंट टाउन थाना की संयुक्त टीम का गठन किया। पुलिस ने सटीक जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए गैंग के छह सदस्यों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया।
बरामदगी
गिरफ्तार आरोपियों के पास से
- 01 पिस्टल (315 बोर) और 02 कारतूस
- 03 तमंचा और 04 कारतूस बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपी और उनके गैंग
गैंग (A)
- आसिफ मलिक (23 वर्ष), निवासी मयहूवाला माफी, देहरादून।
- रितिक पवार (22 वर्ष), निवासी बबूपुर नागली, देवबंद, उत्तर प्रदेश।
- आकाश (22 वर्ष), निवासी साकेत, मेरठ, उत्तर प्रदेश।
गैंग (B)
- कार्तिक (24 वर्ष), निवासी सुभाष नगर, क्लेमेंट टाउन, देहरादून।
- हिमांशु (25 वर्ष), निवासी न्यू राधाकृष्ण कॉलोनी, सहारनपुर।
- विराट (23 वर्ष), निवासी मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश।
अपराधिक इतिहास
- आसिफ मलिक:
तीन गंभीर मामलों में पहले से मुकदमे दर्ज, जिनमें हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट शामिल हैं। - हिमांशु तोमर:
मारपीट और अन्य मामलों में अभियुक्त।
पूछताछ में खुलासा
गैंग के सदस्यों ने स्वीकार किया कि वर्चस्व की लड़ाई के चलते वे एक-दूसरे के खिलाफ बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस की सक्रियता से यह साजिश समय रहते विफल कर दी गई।
पुलिस टीम को मिलेगा इनाम
एसएसपी देहरादून ने इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।
पुलिस टीम
एसओजी टीम: निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक कुंदन राम समेत आठ सदस्य।
थाना बसंत विहार: थानाध्यक्ष महादेव उनियाल और टीम।
थाना क्लेमेंट टाउन: उपनिरीक्षक शोएब अली और टीम।
एसएसपी का संदेश
एसएसपी देहरादून ने कहा कि देवभूमि की शांति और सुरक्षा में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी। पुलिस हर साजिश को नाकाम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Reported by- Shiv Narayan