रुद्रपुर,
मनचले की छेड़छाड़ से तंग आकर स्कूल जाना छोड़ दिया। पीड़ित छात्रा की मां ने पुलिस को तहरीर देकर एक युवक पर बेटी को स्कूल आते- जाते परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर रामपुर निवासी आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
रुद्रपुर निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी शहर के ही इंटर कॉलेज में कक्षा 10 वीं की छात्रा है। आरोप है कि साहूकारा मोहल्ला रामलीला ग्राउंड के पास उत्तरप्रदेश के थाना बिलासपुर रामपुर निवासी सजन पुत्र वेद प्रकाश उनकी बेटी को स्कूल आने-जाने के दौरान रास्ते में रोककर छेड़छाड़ करता है। विरोध करने पर उसे धमकी देता है। इससे उनकी बेटी डर गई है और पिछले दस दिन से स्कूल नहीं जा रही है। सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है।
देखे वीडियो-
निहारिका तोमर, सीओ सिटी रुद्रपुर
-Crime Patrol