Home » स्मैक के सौदागर की गिरफ्तारी: पुलिस के ड्रग्स मुक्त अभियान को बड़ी सफलता

स्मैक के सौदागर की गिरफ्तारी: पुलिस के ड्रग्स मुक्त अभियान को बड़ी सफलता

Smack

Loading

देहरादून।
रुद्रपुर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस और एसओजी टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि कब्रिस्तान के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

बरामदगी और पूछताछ

गिरफ्तार आरोपी के पास से 250 ग्राम स्मैक और एक अवैध तमंचा बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान उसने कई और मामलों में अपनी संलिप्तता कबूल की है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ जारी है, जिससे मुख्य गिरोह तक पहुंचकर रुद्रपुर में नशे के कारोबार को जड़ से खत्म किया जा सके।

ड्रग्स फ्री रुद्रपुर का अभियान

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा, “हमारा उद्देश्य रुद्रपुर को पूरी तरह से ड्रग्स फ्री बनाना है। सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को इसके लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।”

देखें वीडियो:

एसएसपी, मणिकांत मिश्रा

Smack

Reported by- Praveen Bhardwaj

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *