Home » हरिद्वार: राज्य स्थापना दिवस पर मदन कौशिक ने किया फल वितरण, स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने पर जोर

हरिद्वार: राज्य स्थापना दिवस पर मदन कौशिक ने किया फल वितरण, स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने पर जोर

Haridwar

Loading

हरिद्वार,

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व मंत्री नगर विधायक मदन कौशिक के जिला व महिला चिकित्सालय में डॉ0 विजयेश भारद्वाज व डॉ0 संदीप निगम के संयोजन में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ फल वितरण किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार विकसित उत्तराखण्ड का संकल्प पूर्ण करने में जुटी हैं। उत्तराखण्ड की स्थापना भी भाजपा ने की थी। इसे सजाने व संवारने का काम भी भाजपा सरकार कर रही है। इसी क्रम में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरूस्त करते हुए जन-जन को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाने हेतु भाजपा सरकार कृत संकल्पित है।
मदन कौशिक ने कहा कि हरिद्वार में बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलबध कराने के लिये उत्तरी हरिद्वार में सामुदायिक चिकित्सालय व जगजीतपुर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि महिला चिकित्सालय का आधुनिक सुविधायुक्त भवन भी तैयार हो चुका है। जिसका लाभ भी शीघ्र ही मातृशक्ति को मिलेगा।
भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि हरिद्वार में मदन कौशिक जी के प्रयास से जहां उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला में यू.सी.एच.सी. चित्सिालय स्थापित हो चुका है वहीं मेडिकल कॉलेज का प्रथम सत्र भी इस वर्ष प्रारम्भ हो गया है जिससे तीर्थ नगरी में चिकित्सा सेवा का नया आयाम स्थापित होगा।
भाजपा नेता विशाल गर्ग व सुनील सेठी ने कहा कि चिकित्सा व शिक्षा ही विकास का मार्ग प्रशस्त करती हैं। प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार व आयुष्मान योजना केन्द्र व प्रदेश सरकार का प्रदेशवासियों को उपहार है।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष तरूण नैयर व क्षेत्र के निवृत्त पार्षद विनीत जौली ने कहा कि महिला चिकित्सालय के नवनिर्माण के साथ ही अब जिला चिकित्सालय का भी नवनिर्माण होना चाहिए।
जिला चिकित्सालय के सीएसएस विजयेश भारद्वाज व महिला चिकित्सालय के सीएमएस संदीप निगम ने चिकित्सालय हेतु वाहन व महिला मरीजों के सेनेटरी नैपकिन व अन्य सामग्री की आवश्यकता हेतु नगर विधायक मदन कौशिक को अवगत कराया।
नगर विधायक मदन कौशिक ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला व महिला चिकित्सालय में जो भी उपकरण व सामग्री की आवश्यकता होगी वे उसको शीघ्र उपलबध कराने के लिये दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि जिला व महिला चिकित्सालय के संचालन में कोई रूकावट नहीं आने दी जायेगी।
इस अवसर पर पूर्व सीएमओ डॉ0 मनीष दत्त, डॉ0 यशपाल तोमर, नि0 पार्षद अनिरूद्ध भाटी, विनीत जौली , सुरेन्द्र मिश्रा मण्डल अध्यक्ष तरूण नैयर, भाजयुमों मंत्री दीपांशु विद्यार्थी, व्यापारी नेता कैलाश केशवानी, विजय शर्मा, वेदप्रकाश अरोड़ा, सुनील सेठी, डॉ0 विशाल गर्ग, गोपी सैनी, दीपक शर्मा, गौरव भारद्वाज, पूनम माकन, गौरव भाटिया, दिनेश पाण्डे, अंकुश भाटिया, सचिन डबराल, प्रदीप शर्मा, आदित्य झा समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Crime Patrol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *