Home » धामी कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर।

धामी कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर।

Dhami

Loading

देहरादून,

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सचिवालय में सुबह 11 बजे धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होगी। करीब एक महीने बाद हो रही इस बैठक में दो दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा और निर्णय लिया जा सकता है।

प्रमुख प्रस्तावों में मलिन बस्तियों पर अध्यादेश, उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने की रणनीति, और पुराने बाजारों के पुनर्विकास हेतु री-डेवलपमेंट नीति शामिल हैं।

इसके अलावा, “मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना” और तदर्थ-संविदा कर्मचारियों के विनियमन पर भी चर्चा होगी। शहीदों के आश्रितों को मिलने वाली राशि 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख करने का प्रस्ताव भी रखा जा सकता है।

राजकीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की अविवाहित, विधवा, तलाकशुदा बेटियों को पारिवारिक पेंशन का लाभ देने पर भी निर्णय संभावित है।

साथ ही अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने, स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए “स्टेट एलाइड एंड हेल्थ केयर काउंसिल” के गठन और पीजी डॉक्टर्स के नौकरी प्रतिबंध से जुड़े प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

शिक्षा, खेल, और आयुर्वेद समेत अन्य विभागों से संबंधित कई और प्रस्ताव भी बैठक में चर्चा के लिए रखे जाएंगे।

 

देखे वीडियो-

 

 

-Crime Patrol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *