उधम सिंह नगर , ब्यूरो रिपोर्ट : जनपद उधम सिंह नगर के कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय हंगामा मच गया जब जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई।
मामला उस समय तूल पकड़ गया जब दोनों पक्ष तारीख पर मौजूद थे। पहले तो दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे चले, लेकिन मामला बढ़ते ही एक पक्ष ने लाठी-डंडों से लैस होकर दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया।
इस हमले में एक पक्ष के पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना ने जिला प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह चिंताजनक है कि अपराधियों में कानून और पुलिस का कोई खौफ नहीं बचा है। दिनदहाड़े जिला मुख्यालय परिसर में इस प्रकार हथियारों से लैस होकर बदमाशों ने हमला किया और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। ऐसी घटनाएं क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति पर प्रश्न चिन्ह खड़े करती हैं।