Home » उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक: एमडी नीरज बेलवाल पर स्टाफ के उत्पीड़न के गंभीर आरोप, सातवें वेतनमान की भी रोकी जा रही सुविधा

उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक: एमडी नीरज बेलवाल पर स्टाफ के उत्पीड़न के गंभीर आरोप, सातवें वेतनमान की भी रोकी जा रही सुविधा

Uttarakhand State Cooperative Bank

Total Views-251419- views today- 25 229 , 2

राज्य सहकारी बैंकः एमडी ने बनाया अपनी निजी कंपनी तुगलकी फऱमों और बदसलूकी से पूरा स्टाफ परेशान जानबूछ कर नहीं दे रहे हैं, स्टाफ को सातंवा वेतनमान स्टाफ की भारी कमी के बाद नहीं कर रहे नई भर्तियां हल्द्वानी।

एक तरफ केंद्र और राज्य सरकार सहकारिता को बढ़ावा देने की बात कर रही है तो दूसरी ओर उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक प्रबंध निदेशक (एमडी) नीरज बेलवाल की निरंकुश तौर तरीकों से तबाही की ओर जा रहा है।

बैंक के समस्त अफसर और स्टाफ एमडी को बदसलूकी का शिकार हो रहे हैं।
एमडी ने बैंक को अपनी निजी कंपनी बना लिया है। मामूली बात स्टाफ को नौकरी से निकालने की धमकी और सार्वजिनक तौर पर बदसलूकी आम बात हो गई है।

बैंक की सभी शाखाओं मे स्टाफ की भारी कमी है पर नई भर्तियां तो की ही नहीं जा रही है, स्टाफ को तरह-तरह से मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है।
काम के बोझ के मारे स्टाफ को उनका हक तक नहीं दिया जा रहा है। इस बार बोनस छह महीने लेट दिया गया है। स्टाफ को सातंवे वेतनमान का लाभ दिया जाना है पर एमडी ने उसे भी रोक रखा है। अगर 31 दिसंबर नया वेतनमान नहीं दिया जाता है तो यह लैप्स हो जाएगा। फिर स्टाफ का कई साल तक आठवें वेतनमान के लागू होने का इंतजार करना पड़ेगा।
एमडी के इस तुगलकी रवैय्ये से पूरा स्टाफ परेशान है। विभागीय मंत्री से शिकायत करने की बात अगर कोई स्टाफ करता है तो उसे नौकरी से निकालने की खुली धमकी दी जाती है। एमडी ने स्टाफ को डरा रखा है कि मंत्रीजी का उसे आशीर्वाद मिला हुआ है। अगर कोई शिकायत करने गया को उसका बुरा हाल किया जाएगा।
इस मामले में एमडी से बात करने की कोशिश की गई पर संपर्क नहीं हो सकता। उनका पक्ष मिलने पर उसे भी प्रकाशित किया जाएगा।

 

Crime Patrol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!