Total Views-251419- views today- 25 26 , 1
नैनीताल,
नैनीताल में अब 2017 के बाद अवैध तौर पर चल रही टैक्सी पर कार्रवाई शुरु हो गई है। परिवहन विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन की सँयुक्त टीम ने आज नगर में संचालित हो रही 2017 के बाद के बाद की टैक्सी बाइकों को सीज किया गया। उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने 2017 के बाद नैनीताल शहर में बढ़ते जाम की समस्या को देखते हुए इन वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी थी। बावजूद इसके नगर में लगातार टैक्सी वाहन चल रहे थे जो नैनीताल में जाम का बड़ा कारण बन रही हैं। आज जिला प्रशासन की टीम ने कई टैक्सी बाइकों और भगवान गाडियों को सीज किया है। और कई पर चालानी कार्रवाई की है। सभी को हिदायत दी है कि नियमों के उलंघन पर कार्रवाई जारी रहेगी।
गौर तलब है कि सरकार ने टैक्सी बाइक योजना शुरु की थी जिसमें एक टैक्सी बाइक लेने का भी नियम था और बेरोजगार युवक को खुद चलाने की अनुमति थी मगर नैनीताल शहर में एक ही व्यक्ति को 7 से 10 टैक्सी आवंटित कर दी गई है..शहर में टैक्सी बाइकों के कहर से नैनीताल के आम शहरी परेशान थे और इसकी शिकायत की गई थी।
नंदन राम आर्या, परिवहन अधिकारी नैनीताल
-Crime Patrol