Total Views-251419- views today- 25 10 , 1
देहरादून
बीते दिन लक्षीवाला टोल प्लाजा पर हुए हादसे के बाद परिवहन विभाग नीद से जाग गया है और ओवरस्पीड वाहनों के विरुद्ध चालान आदि की कार्यवाही मैं जुट गया है।
काफी दिनों बाद परिवहन विभाग की टीम लक्षीवाला के टोलप्लाजा पर रडार गन से चालान की कार्यवाही करते हुए दिखाई दी।
देखे फोटो:
इस तकनीकी से चालान का मैसेज सीधे वाहन स्वामी के मोबाइल पर जाता है,साथ ही जैसे चालान होता है, संबंधित वाहन ब्लैक लिस्ट में शामिल हो जाता है।
जब तक चालान का भुगतान नहीं होता है, तब तक वाहन की फिटनेस, रिन्यूअल समेत कोई भी काम नहीं हो सकता है।
चालान भुगतान के दौरान ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त किया जाता है।
जिसे 3 महीने के लिए सस्पेंड किया जाता है।
Reported By: Praveen Bhardwaj