Home » नाबालिग किशोरी को बरगलाकर भगा ले जाने वालों को टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

नाबालिग किशोरी को बरगलाकर भगा ले जाने वालों को टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Minor Teenager

Total Views-251419- views today- 25 8 , 1

नई टिहरी कीर्तिनगर श्रीमती मधु देवी पत्नी लक्ष्मण सिंह ने पुलिस को लिखित तहरीर अपनी नाबालिग पुत्री उम्र-16 वर्ष के साथ सलमान पुत्र नामालुम हाल निवासी जाखणी कीर्तिनगर द्वारा छेड़खानी करने एवं धर्म परिवर्तन के लिये प्रेरित किये जाने के सम्बन्ध में दी गयी।

जिसके आधार पर कोतवाली कीर्तिनगर पर मु. अ. सं. 24/2024 धारा 74 BNS, 3/5 उत्तराखण्ड धर्म स्वतन्त्रता अधि0 2018 एवं 7/8 पोक्सो अधिनियम बनाम सलमान उपरोक्त पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी उक्त अभियोग दर्ज होने के 4-5 घंटे के उपरान्त समय लगभग 23:50 बजे वादिनी के द्वारा पुनः थाना कीर्तिनगर पर आकर सूचना दी गई कि उसकी नाबालिग पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गई है इस पर थाना कीर्तिनगर पर अभियोग मु. अ. सं. 25/2024 धारा 137 (2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया।

मामले की गंभीरता के दृष्टिगत श्री आयुष अग्रवाल, S. S. P टिहरी गढ़वाल, के आदेशानुसार पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों के द्वारा संदिग्ध अभियुक्त की कॉल टिटेल व CCTV फुटेज का विश्लेशण किया गया, तथा टीमों को अभियुक्त के मूल पते पर रवाना किया गया।
पुलिस के अथक प्रयास करने के उपरान्त महज 12 घंटे में पीड़िता को नाबालिग अपहर्ता को मोजमपुर तुलसी उर्प गढ़ी थाना नजीबाबीद उत्तर प्रदेश से बरामद किया गया । तथा उक्त अपहर्ता से पूछताछ के आधार पर अभियुक्त सलमान एवं प्रकाश में आये शान मलिक को साहरनपुर नजीबाबाद उत्तर प्रदेश से उसके मकान से समय 6:30 बजे सांय गिरफ्तार किया गया।
साथ ही अभियुक्तों से पूछताछ, में ज्ञात हुआ कि एक स्थानीय ब्यक्ति राकेश भट्ट भी उक्त अपराध में संलिप्त है। तथा इसी के द्वारा पीड़िता को घर से बुलाया गया तथा अपहर्ता को अभियुक्त सलमान के साध भगाने में षड़यत्र कारित किया गया । एक और पुलिस टीम गठित कर अभियुक्त राकेश भट्ट को जाखणी कीर्तिनगर से गिरफ्तार गिया गया।
पुलिस द्वारा सभी से अपील की जाती है कि शांति व्यवस्था बनाये रखें इस प्रकरण में पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई है। यदि कोई अराजकता प्रकाश में आती है तो अराजक तत्वों के खिलाप सख्ती से कार्यवाही की जायेगी।

देखे वीडियो-

आयुष अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, टिहरी

 

Crime Patrol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!