Total Views-251419- views today- 25 14 , 1
देहरादून, 07 दिसम्बर: सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर आज सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर अमृत लाल, उप निदेशक कर्नल एम.एस. जोधा और अन्य अधिकारियों ने प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी को फ्लैग लगाया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष’ में योगदान दें, ताकि सैन्य परिवारों के कल्याण और उत्थान के लिए जरूरी संसाधन जुटाए जा सकें।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने इस मौके पर कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस सैन्य परिवारों के प्रति हमारी कृतज्ञता और समर्थन को व्यक्त करने का दिन है। उन्होंने बताया कि इस दिन की अहमियत सिर्फ सैन्य परिवारों को आर्थिक सहायता देने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह उन शूरवीरों को सम्मानित करने का भी एक अवसर है जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी है।
मंत्री जोशी ने कहा कि सेना हमारे देश की रीढ़ है और हम सभी का कर्तव्य है कि हम उनके परिवारों की मदद करें। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे इस महत्तवपूर्ण दिन पर अपने योगदान से सेना के परिवारों की जीवनस्तरीय सुधार में सहायता करें।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण विभाग के अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए योगदान दिया।
Reported By : Arun Sharma