Home » विधायक का फूका पुतला।

विधायक का फूका पुतला।

Loading

रुड़की के सोलानी नदी पुल निर्माण एवं नगर की अन्य समस्याओं को लेकर जनता की आवाज बनकर लोकतांत्रिक जन मोर्चा व काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से नगर विधायक प्रदीप बत्रा की शव यात्रा निकालकर प्रदर्शन किया।

गौर तलब है कि रुड़की और हरिद्वार को जोड़ने वाला सोनाली पुल कई महीनो से खराब है जिस कारण भारी वाहन का आवागमन ठप है।रुड़की शहर की सड़को का बुरा हाल है ।बीच सड़क में ही बड़े बड़े गढ्ढे है,जनता हल्कान है।स्कूली बच्चे स्कूटी ले कर गढ्ढे मैं गिरे जा रहे है,बच्चो और बुजुर्ग लोगो को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है,और शहर विधायक का समस्याओं के निराकरण में कोई कदम न उठाने पर जनता की आवाज बन कर लोकतांत्रिक जनमोर्चा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रदीप बत्रा का शव यात्रा निकाल कर रूड़की के मलकपुर चुंगी से  सोलानी नदी पुल तक  प्रदर्शन किया और पुतले को अर्थी समेत आग लगाई और जमकर नारेबाजी की।

इस अवसर पर लोकतांत्रिक जन मोर्चा संयोजक सुभाष सैनी ने कहा कि पिछले पंद्रह साल से विधायक प्रदीप बत्रा शहर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं लेकिन विकास कार्य धरातल पर नजर नही आता ,उन्होंने केवल अपना ही विकास किया है, राजनीति में आने के समय उन्हें जनता ने जिस सोच के साथ कुर्सी पर बिठाया था वह जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल से सोलानी नदी का पुल क्षतिग्रस्त है जिसके कारण लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन विधायक इस ओर किसी प्रकार से फिक्रमंद नजर नही आते। उन्होंने कहा कि रुड़की में एडीबी की योजना में भारी अनियमितताएं, बदहाल सड़कें , भारी जल भराव, बढ़ता अतिक्रमण, विभागों में बढ़ता भ्रष्टाचार चरम पर है जिसे अब जनता बर्दाश्त नहीं कर रही है। ।

देखे वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *