देहरादून,
परिवहन विभाग ने उन सभी सरकारी विभागों को नोटिस जारी किया है जिन्होंने अपनी 15 वर्ष पुरानी वाहनों को स्क्रैप नहीं किया है। आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि परिवहन आयुक्त कार्यालय से लगभग 1500 वाहनों को 15 वर्ष पुराना पाया गया जिनको परिवहन विभाग के सॉफ्टवेयर से भी हटा दिया गया है और अभी भी 600 ऐसे वाहन हैं जिन्हें सरकारी विभागों ने स्क्रैप नहीं कराया है लिहाजा उन सभी विभागों को परिवहन आयुक्त कार्यालय द्वारा नोटिस जारी किया गया है।
देखे वीडियो-
संदीप सैनी, आरटीओ हल्द्वानी
–Bureau